मुरादाबाद : महापौर से मिले व्यापारी, दुकानों का बढ़ा प्रीमियम व किराया कम करने का मिला आश्वासन

कार्यकारिणी की 24 मार्च को प्रस्तावित बैठक में इसे रखने का महापौर ने दिया आश्वासन, दुकानों के बढ़े किराए व प्रीमियम कम कराने के साथ ही बुधबाजार के 13 खोखे आदि को लेकर हुई चर्चा

मुरादाबाद : महापौर से मिले व्यापारी, दुकानों का बढ़ा प्रीमियम व किराया कम करने का मिला आश्वासन

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुध बाजार, हैलेट रोड, जीएमडी रोड के व्यापारियों ने सोमवार को महापौर विनोद अग्रवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इसमें दुकानों के बढ़े किराये व प्रीमियम को कम कराने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। महापौर ने 24 मार्च को प्रस्तावित नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसे रखकर दुकानदारों को हर संभव सहूलियत दिलाने का आश्वासन दिया।

व्यापारियों के मुद्दे पर मंडलायुक्त, नगर आयुक्त, नगर विधायक, महापौर से पिछले दिनों वार्ता के बाद पहले धरना खत्म कर दुकानों को खोलने पर सहमति बनी थी। होली को देखते हुए दुकानदारों ने शटर खोलकर धरना समाप्त कर दिया था। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को व्यापारियों ने महापौर विनोद अग्रवाल से उनके नगर निगम स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। इसमें व्यापारियों व महापौर के बीच इस क्षेत्र की उन दुकानों को लेकर चर्चा हुई जिसकी लीज अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा आवंटन व नवीनीकरण आदि में बोर्ड बैठक में मंजूरी के बाद किराया व प्रीमियम कई गुना बढ़ा दिया गया था। व्यापारियों ने कहा कि इससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। 

महापौर ने आश्वासन दिया कि 24 मार्च को नगर निगम कार्यकारिणी की प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे को रखा जाएगा। जो भी सहूलियत होगी व्यापारियों को दिलाने का उनका पूरा प्रयास रहेगा। व्यापारियों के हितों की भी रक्षा होगी। नगर निगम के नियमों का भी ध्यान रखना होगा। बैठक में बुध बाजार क्षेत्र के 13 खोखे के अलावा खोखे का किराया जमा न होने की समस्या पर भी चर्चा की गई। बैठक में 24 को होने वाली बैठक में इन मुद्दों के तय होने पर सभी सहमत होकर गए। अब इस बैठक पर व्यापारियों की नजर टिक गई है। बैठक में रतन भाटिया, वीरेंद्र अरोड़ा, स्थानीय भाजपा पार्षद देशरत्न कत्याल, बुध बाजार के व्यापारी ऋषि वासन, गिरधर गोपाल, हैलेट रोड के व्यापारी विनोद गुप्ता सहित अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 14 दिन शेष, नगर निगम प्रशासन को शत प्रतिशत टैक्स वसूली करने में छूट रहे पसीने