शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के झुंड से किसान परेशान, फसलें हो रही हैं तबाह

शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के झुंड से किसान परेशान, फसलें हो रही हैं तबाह

खुटार , अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित पशुओं को पनाह देने के लिए शहरों और देहात क्षेत्रो में गोशाला बनवाई। जिससे सड़क हादसों से छुटकारा, अतिक्रमण और छुट्टा पशुओं को रहने की जगह मिल सके। इस मामले में अधिकारियों को सख्त आदेश दे रखे हैं कि छुट्टा पशुओं को गोशाला भेजे और सड़कों किनारे अतिक्रमण न फैलाया जाएं।

बावजूद इसके अधिकारियों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है। खुटार के मुख्य बंडा चौराहा, पुवायां, गोला, बंडा, मेन मार्केट, थाने के समीप, मैलानी, पूरनपुर रोड के साथ ही तिकुनियां चौराहे पर छुट्टा पशु बैठे रहते हैं। इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। जो जाम का कारण बनते है। वाहन चालकों के हार्न देने के बाद भी छुट्टा पशुओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है और बीच सड़क पर बैठे रहते है।

खेतों में गेहूं की फसल पकने के कगार पर पहुंच चुकी है और अब कुछ दिनों में फसल कटाई का कार्य शुरू हो जायेगा। लेकिन छुट्टा पशुओं का झुंड खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर रहा है। भागने पर हमलावर हो जाता है। खेत में रहकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है-जसवंत सिंह किसान

इस समय मक्का की पौध तैयार हो रही है और गेहूं तैयार हो गया है। लेकिन छुट्टा पशु खेत में घुसकर फसलों को चौपट करने में लगे हुए है। इससे गेंहू की फसल चरने के साथ ही तबाह कर रहे हैं। ऐसे में फसल में लगी लागत वापस आने का अनुमान तक नहीं है- आशीष मिश्रा किसान खुटार

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बेरहमी से की थी कंबाइन फोरमैन की हत्या, मोबाइल के विवाद में फोड़ दी आंखें फिर दबाया गला