Bareilly: 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें
डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

बरेली, अमृत विचार। डीएम रविंद्र कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक में 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जिले के सभी 3499 बूथों पर अपने दल के बूथ लेवल एजेंट बनाने को भी कहा।
कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में बैठक में डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि सभी अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किए जाएं और निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु और अन्य प्रविष्टियों की त्रुटियों को दूर किया जाए। इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनीतिक दलों के सहयोग की जरूरत है।
बैठक में बताया कि 7 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद निरंतर पुनरीक्षण-2025 का कार्य प्रगति पर है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने और संशोधित कराने की कार्रवाई की जा रही है। बीएलओ की ओर से फार्म प्राप्त नहीं किए जा रहे हैं या आयोग के निर्देशानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है तो इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में भी की जा सकती है।
बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची, मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में यदि कोई सुझाव है तो उसे जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की अर्हता तिथि के अनुसार जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है या करने वाला है, वह पात्र व्यक्ति फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। सभी फार्म-6, 7 और 8 को ऑनलाइन और ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम भरवाया जा सकता है। राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने, पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए आयोग ने बूथ लेवल एजेंट्स की व्यवस्था बनाई है, ताकि उन्हें जनता और बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। बूथ लेवल एजेंट्स एक बार में 10 दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं। बैठक में वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की कॉपी दी गई। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसीएम सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिले में अभी हैं 3386704 मतदाता
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या और नाम
विधानसभाक्षेत्र पुरुष मतदाता महिला मतदाता तृतीय लिं मतदाता कुल मतदाता
बहेड़ी 199695 173409 4 373108
मीरगंज 187424 162778 6 350208
भोजीपुरा 209312 183796 6 393114
नवाबगंज 185419 159608 10 345037
फरीदपुर 184113 158573 2 342688
बिथरी चैनपुर 221213 191702 7 412922
बरेली 249029 216234 32 465295
बरेली कैंट 201134 179775 19 380928
आंवला 172809 150588 7 323404
कुल योग 1810148 1576463 93 3386704
ये भी पढ़ें- Bareilly: डेलापीर तालाब...सुंदरीकरण में बाधा बन रहे लोगों पर होगी FIR