Bareilly: डेलापीर तालाब...सुंदरीकरण में बाधा बन रहे लोगों पर होगी FIR

Bareilly: डेलापीर तालाब...सुंदरीकरण में बाधा बन रहे लोगों पर होगी FIR

बरेली, अमृत विचार। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने सोमवार को डेलापीर तालाब के सुंदरीकरण के कार्यों का जायजा लिया। मौके पर कम प्रगति मिलने पर उन्होंने अफसरों से कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग कार्य में बाधा बन रहे हैं। इस पर मेयर ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर एफआईआर कराएं। दो टूक कहा कि सरोवर के काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मेयर को अफसरों ने बताया कि कार्य में बाधा डालने के खेल में विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को चिह्नित किया जाए। न्यायालय में विचाराधीन वाले हिस्सों को चिह्नित कर अन्य हिस्से में तेजी से कार्य किया जाए। मेयर ने सरोवर से जुड़े दस्तावेज भी देखे। इस दौरान मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एक्सईएन और पार्षद मौजूद रहे। गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से 2.88 करोड़ की लागत से डेलापीर तालाब का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।