CHC में डॉक्टर समय से नहीं कर रहे ड्यूटी... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निकाला मास्टर प्लान
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में रात में गायब रहने वाले चिकित्सकों पर शिकंजा कसेगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसर औचक निरीक्षण कर ऐसे चिकित्सकों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
शासन की ओर से सीएचसी में रात्रिकालीन सेवाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश है। इसमें प्रसव सेवा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। जिससे गर्भवती महिलाओं को भटकना न पड़े। इसके लिए रात्रि में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जाती है। इसके बावजूद चिकित्सक गायब रहते हैं। प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं शहर के बड़े अस्पताल रेफर किया जा रहा। इससे जहां बड़े अस्पतालों में गर्भवतियों की संख्या अधिक रहती है। रात में ग्रामीण क्षेत्र से अधिक दूरी का सफर तय करने में गर्भवतियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही। इससे जच्चा-बच्चा की जान भी जोखिम में पड़ जाती है।
मंडलायुक्त ने कसे पेंच
बीते दिनों मंडलायुक्त रोशन जैकब ने समीक्षा बैठक में सीएमओ को इस समस्या से अवगत कराया था। बताया रात्रि में केंद्रों से चिकित्सकों के गायब रहने की लगातार शिकायतें आ रहीं हैं। सीएमओ इसका संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ पर कार्रवाई करें।
रात्रि के समय भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रहें इसको लेकर पूरे प्रयास किए जा रहें हैं। औचक निरीक्षण भी शुरू किया जाएगा। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी।
- डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ
यह भी पढ़ेः Google से लिया डॉक्टर का नंबर, फिर हो गया खेल... जानें खाते से 88,900 रुपये उड़ने की कहानी