Outsourcing: आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कर्मचारियों को लेकर की यह मांग

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में कोविड काल के दौरान तैनात किए गए कर्मचारियों का समायोजन न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। उनके द्वारा संयोजन किए जाने की लगातार मांग की जा रही है। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को पत्र भेजकर जल्द समायोजित किए जाने की मांग की है। समायोजन न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ उप्र. के प्रांतीय महामंत्री सच्चितानंद मिश्रा ने बताया कि कोविड कर्मचारियों के समायोजन के संबंध में पूर्व में मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और एनएचएम मिशन निदेशक की ओर से प्रदेश भर के सीएमओ को आदेश दिया जा चुका है, लेकिन कई जिलों के सीएमओ जानबूझकर समायोजन न करके कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं।
समायोजन न करने वाले जिलों में मुरादाबाद, रामपुर, अमेठी, मैनपुरी, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, शामली, बिजनौर, गोंडा, भदोही, मऊ, इटावा, चंदौली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, देवरिया, बदायूं, मेरठ, सुलतानपुर शामिल हैं। सच्चितानंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संबंधित सीएमओ को निर्देश जारी करने की मांग की है, जिससे उनकी मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके।