मुरादाबाद : 14 दिन शेष, नगर निगम प्रशासन को शत प्रतिशत टैक्स वसूली करने में छूट रहे पसीने

67 करोड़ में से अभी 48 करोड़ की हुई वसूली, शेष के लिए करनी होगी सख्ती, बड़े बकायेदारों का नाम सार्वजनिक होने के बाद भी उम्मीद के अनुरुप नहीं हो पा रही है वसूली

मुरादाबाद : 14 दिन शेष, नगर निगम प्रशासन को शत प्रतिशत टैक्स वसूली करने में छूट रहे पसीने

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम प्रशासन को शत प्रतिशत टैक्स वसूली में मार्च में पसीने छूट रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने के पूरा होने में अब सिर्फ 14 दिन शेष हैं। लेकिन, अभी लक्ष्य से दूर होने के चलते कर अधीक्षकों व राजस्व निरीक्षकों को हर दिन वसूली के लिए फटकार लग रही है।

शासन से नगर निगम प्रशासन को 67.66 करोड़ रुपये का गृहकर व जलकर वसूली का लक्ष्य वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिला है। जिसके पूरा होने में अब सिर्फ 14 दिन शेष रह गए हैं। हालांकि अभी तक 48 करोड़ से अधिक की वसूली होने के चलते शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर संशय है। हालांकि जनवरी में टैक्स वसूली में नगर निगम मुरादाबाद को प्रदेश के सभी नगर निगमों में पहला स्थान मिला था। कर वसूली के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सख्त तेवर दिखाते हुए 100 बड़े बकायेदारों की सूची नाम व बकाया धनराशि सहित सार्वजनिक करा दिया था। 

महानगर में 28 स्थानों पर नगर निगम द्वारा लगवाए गए डिजिटल डिस्पले स्क्रीन पर सूची फ्लैश कर सार्वजनिक कर दी गई। इसमें महानगर के कई बड़े बकायेदार शामिल थे जिन पर करोड़ों रुपये का गृहकर व जलकर बकाया था। सूची जारी होने के बाद इनमें हलचल मची लेकिन, वसूली उम्मीद के अनुसार न होने पर मार्च में कर अनुभाग के अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर गृहकर व जलकर जमा न करने पर बकायेदारों के प्रतिष्ठान सील किए। जिसके बाद वसूली में तेजी आई। लेकिन, अभी भी लक्ष्य दूर होने से शेष 14 दिनों में वसूली में तेजी और सख्ती दोनों करनी होगी।

कर वसूली का लक्ष्य पूरा होने पर सरकार से सीएम ग्रिड में महानगर के विकास के लिए और अधिक फंड मिलने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए नगर आयुक्त ने हर हाल में सभी को टैक्स वसूली का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया है। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : वेटर ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या, चार माह से नखरा रेस्टोरेंट में काम कर रहा था बदायूं का राहुल

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह