Kanpur: चुन्नीगंज से नरौना तक सड़क निर्माण पूरा, लगे स्टाइलिश खंभे, मेट्रो ने बीच में लगाए पौधे, रोड पर जलने लगीं लाइटें

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो परियोजना कार्य से जुड़े सड़क मार्गों को बेहतर किया जा रहा था। चुन्नीगंज स्टेशन, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन के निकट सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य पूरा हो गया। सड़क के साथ-साथ इस स्ट्रेच पर फुटपाथ भी तैयार हो चुके हैं। मॉल रोड के पूरी तरह यातायात सुगम हो गया है । रोड अब पहले से अधिक चौड़ी हो गई है और वाहन सवार फर्राटे के साथ गाड़ी चला पा रहे हैं। सड़क बनाने के साथ ही प्री-कास्ट मीडियन रखने का काम पूरा किया गया।
पूरे मार्ग पर रोशनी के लिए 22-22 मीटर के अंतराल पर कुल 64 स्ट्रीट लाइट्स लगाए गए हैं। नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा में स्टाइलिश लुक वाले स्ट्रीट लाइट्स लगे हैं जिससे इन इलाकों की सुंदरता में चार चांद लग गया है। सोमवार को सभी लाइटों को भी जला दिया गया। पूरे स्ट्रेच में फीकस और फॉक्सटल पॉम के कुल मिलाकर लगभग 3700 पौधे लगाए गए। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, पहले 9 किमी लंबे प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी- मोतीझील) पर विकसित ग्रीन बेल्ट और अब चुन्नीगंज चौराहा से नरौना चौराहा तक सड़क निर्माण, पौधा रोपण और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा होने से ट्रैफिक जाम में राहत मिलने के साथ-साथ शहर का सुंदरीकरण भी हुआ है।
उन्होंने बताया कि बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में भी मेट्रो वायाडक्ट के नीचे ग्रीन बेल्ट का विकास किया जा रहा है। गुरूदेव चौराहा स्थित मेट्रो डिपो में 1 मेगावॉट का सोलर प्लान्ट, मेट्रो ट्रेनों एवं लिफ़्ट्स में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली, मेट्रो ट्रेनों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए एचवीएसी प्रणाली तथा पूरे मेट्रो सिस्टम में 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग जैसे प्रयासों से कंपनी और पर्यावरण दोनों को लाभ पहुंच रहा है।