Google से लिया डॉक्टर का नंबर, फिर हो गया खेल... जानें खाते से 88,900 रुपये उड़ने की कहानी
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: साइबर जालसाजों ने पांच लोगों के खाते से 6.61 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने की शिकायत पर महिंगवा, बंथरा, पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी और आशियाना थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिंगवा के बराखैमपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार गौतम के मुताबिक 4 मार्च को एक डॉक्टर के क्लीनिक पर दिखाने के लिए नंबर लगाना था। इसके लिए गूगल पर नंबर तलाशा। बात करने के बाद एक एप्लीकेशन भेजा। जिसे डाउनलोड कर मरीज की जानकारी भरी। इसके बाद 10 रुपये का भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डाला, लेकिन रुपये नहीं कटे। तीन दिन बाद 7 मार्च को खाते से दो बार में 88,900 रुपये निकल गए। साइबर क्राइम सेल में शिकायत के बाद महिंगवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह बंथरा के नींवा बरौली निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि पेटीएम से भुगतान लेते हैं। 15 फरवरी को बॉक्स को ठीक करने का झांसा देकर किसी ने खाते से 99,999 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल में शिकायत के बाद मुकेश ने बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोबाइल गायब होने के बाद खाते से उड़े ढाई लाख
पीजीआई के इंद्रप्रस्थ ग्रैंड निवासी राहुल दीक्षित के मुताबिक तीन मार्च को उनका मोबाइल दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गायब हो गया। वह लखनऊ पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। राहुल के मुताबिक उनके खाते में पांच व छह मार्च को उनके खाते से दो बार में 2,46,998 रुपये निकाल लिए गये। इसकी शिकायत साइबर सेल व पीजीआई थाने में की। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी के हरिहरपुर निलमथा निवासी स्वामी प्रसाद यादव के मुताबिक उनके खाते से 8 और 10 फरवरी को 27400 रुपये निकल गये। इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल और थाने में की। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसी तरह आशियाना के सेक्टर जी एलडीए कालोनी निवासी निशात कुमार त्रिवेदी के मुताबिक साइबर जालसाजों ने उनके खाते से 4, 5 और 6 मार्च को तीन बार में खाते से कुल 1,98,002 रुपये साफ कर दिये। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। इसके बाद आशियाना थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः Video: कैसे देखें फ्री में IPL, यहां मिल रही पूरी सुविधा