शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला

शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला

खुटार, अमृत विचार: खुटार में लगातार बाघ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में है। सोमवार को खुटार-सीमा पर जंगल किनारे बाघ को देखा गया है। राहगीरों ने वाहन में बैठकर बाघ की वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और उसे सोशल प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया है। जिससे आसपास के ग्रामीणों का शक पहले से ही कहीं और ज्यादा साफ हो गया है। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में खदेड़ा है।

साथ ही निगरानी कर रहे है। लेकिन लोग उस रास्ते से होकर निकलने में कतरा रहे है। इसके अलावा बाघ कई पशुओं को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ की चहलकदमी लगातार बरकरार है। जो आये दिन सड़को, खेतों और आबादी के बीच देखा जा रहा है। इससे लोग दहशत में है। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को पकड़ने के लिए कहा जा चुका है।

इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को कुछ लोगों ने बाघ खुटार-मैलानी सीमा में सड़क किनारे घूमता हुआ देखा तो उसकी वीडियो बना ली। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली है और सही भी है। लेकिन यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जबकि बाघ अभी भी वही पर है। लेकिन यह बाघ का मामला बफर जोन मैलानी का है। हालांकि, वन विभाग की टीम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील लगातार की जा रही है।

वीडियो सही है मामला मैलानी खीरी के बफर जोन का है। आज दिन में भी बाघ की लोकेशन बफर जोन मैलानी के एक भट्टे के पास मिली है- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के झुंड से किसान परेशान, फसलें हो रही हैं तबाह

ताजा समाचार

भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल