Bareilly: पुराना बस अड्डे पर देर रात अचानक उमड़ा हुजूम...जानिए क्यों किया हंगामा !

बरेली, अमृत विचार। पुराना रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार देर रात अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। देहरादून, हरिद्वार के साथ मुरादाबाद, अलीगढ़, बदायूं-आगरा रूट की बसें नहीं मिलने पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्हें बसों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।
इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर बाद देर रात करीब 11 बजे एक बस देहरादून की आई तो बड़ी संख्या में यात्री उसमें सवार हो गए। अन्य जगहों की बसें न होने से बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं परेशान होते रहे।
होली मनाकर ज्यादातर मजदूर वर्ग से जुड़े लोग अपने कार्यस्थल की ओर रवाना हो रहे हैं। ज्यादा लोग देहरादून और हरिद्वार जाने वाले हैं। परिसर में देहरादून के लिए एसी बस खड़ी थी लेकिन यात्रियों का कहना था कि इस बस का महंगा किराया वे लोग देने की स्थिति में नहीं हैं। रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों तक बसें न होने का मामला पहुंचा है।
ये भी पढ़ें-बरेली: होली के बाद ट्रेनों में भीड़, स्पेशल ट्रेनें चल रही खाली