ATM के बाहर खड़े रहते, कम शिक्षित व ग्रामीण रहते टारगेट; उन्नाव में कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार पकड़े गए...

ATM के बाहर खड़े रहते, कम शिक्षित व ग्रामीण रहते टारगेट; उन्नाव में कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार पकड़े गए...

उन्नाव, अमृत विचार। भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से भंडाफोड कर चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 169 एटीएम कार्ड व एक कार बरामद हुई है। उसमें लगी नंबर प्लेट जांच में फर्जी निकली है। कार को सीज कर पुलिस ने चारों को जेल भेजा है। 

पुलिस लाइन सभागार में एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दही थानाक्षेत्र में आवास विकास कालोनी के पीएनबी के एटीएम से एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर उससे रुपए निकाले जाने की घटना हुई थी। जिसकी रिपोर्ट दही थाना में दर्ज हुई थी। पुलिस व सर्विलांस की टीम मामले के खुलासे में जुटी थी। 

इस दौरान एटीएम बूथों पर बिना वर्दी के भी पुलिस निगरानी कर रही थी। तभी सर्विलांस से मिली लोकेशन पर एसओ संजीव कुशवाहा फोर्स के साथ किंग फैक्टरी के आगे लगे एक एटीएम बूथ के पास लिंक रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी सफेद रंग की कार को चेकिंग के लिए रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 169 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। 

पुलिस ने कार सवार युवकों सूरज पुत्र स्व. शैलेन्द्र सिंह  निवासी पूराचांद थाना   औरास, रंजीत यादव पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम बासुपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़, शेखू उर्फ अभिषेक पुत्र विजय सिंह निवासी पूराचांद व आलोक कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम पूरे पाण्डेय को हिरासत में लेकर थाने लाई। 

जहां पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वे एटीएम के बाहर व अन्दर खड़े होकर कम शिक्षित व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों का पिन कोड देखकर कार्ड की हेराफेरी कर देते हैं। बरामद सभी कार्ड अलग-अलग स्थानों से हेराफेरी कर पार किये हैं। बताया कि वे लोग रुपए निकालकर आपस में बांट लेते थे और इनसे खरीदारी भी करते थे। 

इनके पास बरामद कार में लगी नंबर प्लेट भी फर्जी है। कार पकड़े गए रंजीत के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। पकड़े गए सूरज पर गैर जनपदों में 6, शेखू पर तीन, आलोक पर विभिन्न जिलों में 25 केस दर्ज है। 

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में दो पक्षों में विवाद...बीच बचाव करने गए युवक को लगी गोली; SP सिटी बोले- खंगाले जा रहे CCTV

ताजा समाचार