Holi 2025: उन्नाव में मामूली विवाद में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस पर भी बोला हमला...दो की मौत

Holi 2025: उन्नाव में मामूली विवाद में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस पर भी बोला हमला...दो की मौत

नवाबगंज/उन्नाव, अमृत विचार। होली पर शराब के नशे में शुक्रवार को छोटी सी बात को लेकर बढ़े विवाद में दो पक्षों के दर्जनों लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें चले ईंट-पत्थरों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी पथराव कर दिया। जिसमें वन रेंजर नवाबगंज हिमाद्री कुरील व क्राइम इंस्पेक्टर व सिपाही भी गंभीर घायल हो गए। सूचना पर एएसपी के साथ कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। तब जाकर काबू पाया जा सका।  

बता दें कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव जनसार के छेड़ा गांव होली पर नशे में बाइक सवार सुखलाल पुत्र रामस्वरूप की गांव के जगन्नाथ पुत्र दुलारे लोध के रिक्शे से टक्कर हो गई। जिससे गांव के बाहर रोड पर दोनों में हाथापाई होने लगी। झगड़ा होता देख सुखलाल के पिता रामस्वरूप को हार्ट अटैक आ गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर सुखलाल, नाहर, गजराज पुत्र रामस्वरूप लोध अपने तीन-चार रिश्तेदारों के साथ जगन्नाथ के घर पर चढ़ाई कर दी। जिससे दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। तभी वहां से शौच को जा रहे धीरेंद्र (18) पुत्र रामनाथ की नाक पर ईंट लग गई। जिससे वह गंभीर घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा। 

WhatsApp Image 2025-03-15 at 20.47.30_bc067b75

धीरेंद्र के परिजनों ने देखा तो वे उसे बचाने पहुंचे। तब तक धीरेंद्र की मां विनीता पत्नी रामनाथ के सिर पर ईंट लग गई। जिससे उनका सिर फट गया और धीरेंद्र के चाचा सनेही पुत्र निधान के सिर व कान में ईंट लगने से कान का पर्दा फट गया व परिवार के परशुराम पुत्र अशोक का भी सिर फट गया। सभी को नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला गंभीर देख अजगैन पुलिस को सूचना दी। अजगैन कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सुखलाल व उसके भाई को थाने ले जाने लगे। तभी धीरेंद्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और वाहन के आगे-पीछे बाइकें, रिक्शे व लकड़ी के बोटे डालकर रास्ता रोक दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन, परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और बवाल बढ़ता गया। 

WhatsApp Image 2025-03-15 at 20.47.30_92e58971

सूचना पर एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ हसनगंज संतोष सिंह, एसडीएम हसनगंज रामदेव निषाद, वन रेंजर हिमांद्री कुरील पांच थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन, लोगों ने एक न सुनी और तत्काल आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद उग्र ग्रामीणों ने फोर्स पर हमला बोलकर पथराव शुरू कर दिया। जिससे वन रेंजर हिमांद्री कुरील का सिर फट गया और अजगैन क्राइम इंस्पेक्टर नईम खान व कई अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। बवाल देर रात तक चलता रहा। जिसे देख गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। गांव में अभी भी पीएसी व फोर्स मौजूद है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव में भ्रष्टाचारियों को दबोचने की हैट्रिक: कृषि रक्षा प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे 10 हजार...