लखीमपुर खीरी : चौका नदी किनारे शौच करने गया युवक लापता, तलाश जारी
मगरमच्छ के हमले की जताई जा रही आशंका

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। चौका नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह शौच करने गया युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। उसकी घर से कुछ दूरी पर नदी के किनारे चप्पल मिली है। परिवार के लोग और ग्रामीण मगरमच्छ के हमले की आशंका जता रहे हैं। पुलिस भी इस आशंका से इंकार नहीं कर रही है। ग्रामीणों के साथ वनकर्मी और पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही हैं।
गांव खंभाड़खेड़ा निवासी राधेश्याम ने बताया कि उनका पुत्र रमेश (22) शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के पास बह रही चौका नदी की तरफ शौच करने गया था। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। इस पर परिवार के लोग उसकी तलाश करने निकले। इस दौरान पुत्र रमेश की चप्पलें नदीं के किनारे पड़ी मिली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। चप्पल बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैर गई। तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आसपास उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस के साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। टीमें गोताखोरों को नदी में उतारकर युवक की तलाश करा रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। ग्रामीण बताते हैं कि नदी में बहुतायत संख्या में मगरमच्छ हैं, जो अक्सर नदी से बाहर निकलकर खेतों और नदी के किनारे बैठ जाते हैं। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के हमले की आशंका जताई है। डिप्टी रेंजर संजय आजाद ने बताया कि युवक को मगरमच्छ खींच कर ले गया है या फिर वह डूबा है। इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : खेतों की तरफ गई युवती का पेड़ पर लटका मिला शव