हरदोई: ड्यूटी जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत, सवायजपुर कोतवाली में था तैनात

हरदोई: ड्यूटी जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत, सवायजपुर कोतवाली में था तैनात

हरदोई, अमृत विचार। तेज़ रफ्तार की चपेट में आने से ड्यूटी जा रहे होमगार्ड जवान की मौत हो गई। इस तरह का हादसा गुरुवार की शाम को सवायजपुर में होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ग़मगीन माहौल में उसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।  

बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के सवायजपुर निवासी रामनरेश त्रिपाठी होमगार्ड जवान था और वहीं सवायजपुर कोतवाली में उसकी तैनाती थी। होमगार्ड जवान के पुत्र मुन्ना त्रिपाठी ने शुक्रवार को दी तहरीर में कहा है कि गुरुवार की शाम को उसके पिता रामनरेश त्रिपाठी ड्यूटी पर जा रहे थे, उसी बीच सवायजपुर के पास ही उसे एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। उसे इलाज मुहैया कराया जाता, उससे पहले ही मौत हो गई। 

पुलिस ने मुन्ना त्रिपाठी की तहरीर पर लापरवाही में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे ढूंढने में जुटी हुई है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड का शव उसके घर पहुंचा, वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। उसी बीच हादसे का शिकार हुए होमगार्ड जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।

ये भी पढ़ें- हरदोई: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे 14 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला