अयोध्या: 70 करोड़ का बजट पास, 43 आइटम पर लाइसेंस फीस माफ

अयोध्या: 70 करोड़ का बजट पास, 43 आइटम पर लाइसेंस फीस माफ
जिला पंचायत के अटल सभागार में बोर्ड की बैठक में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,विधायक चंद्रभानु पासवान व मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह

अयोध्या, अमृत विचार। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शुक्रवार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने की। इसमें 70 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। यह बजट 15वें और पंचम वित्त आयोग के तहत पास किया गया है। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई और 43 आइटमों पर लाइसेंस फीस माफ करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान बड़े अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष रोली सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के न आने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अगली बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।

बैठक में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, विधायक मिल्कीपुर चंद्रभानु पासवान, सीडीओ केके सिंह, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मजिस्ट्रेट, एएमए मुकेश जैन, इंजी. अविनाश श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, अधिकारी चंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा हरीश चंद्र निषाद, अतुल यादव, इंद्रभान सिंह, सुनील सिंह, बबलू पासी, अशोक मिश्रा, कंचन पासवान, गुड़िया पासी राजपूत, अंकित पांडेय सहित अन्य पंचायत सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।

वन नेशन वन इलेक्शन को सर्वसम्मति से समर्थन
बैठक में “वन नेशन, वन इलेक्शन” प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह प्रस्ताव देश में एक साथ चुनाव कराने की नीति को समर्थन देता है। बैठक को विकास योजनाओं और प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

ये भी पढें- शर्मनाक : अयोध्या में किशोरी के साथ गैंगरेप! बहन की आबरू लूटकर भाई को भेजी वीडियो