Ayodhya News : निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों को मिली पहली बड़ी जीत

Ayodhya, Amrit Vichar: पावर कार्पोरेशन के निजीकरण के विरोध में चल रहे आन्दोलन में सोमवार को आन्दोलित बिजली कर्मियों को पहली बड़ी जीत मिली है। निजीकरण के लिए बीड ओपनिंग की तारीख 15 मार्च तक बढ़ाई गई है।
यह बात सोमवार को यहां मुख्य अभियंता कार्यालय पर चल रही विरोध सभा में संयोजक रघुवंश मणि ने कही। उन्होंने कहा बिजली कर्मियों के विरोध के चलते टेक्निकल बीड नहीं खोली जा सकी। बीड खोलने की तारीख 15 मार्च तक बढ़ाई गई है। कहा कि बिजली का निजीकरण जिस प्रकार से किया जा रहा है वह प्रक्रिया पूरी तरह से गैरकानूनी है। निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने की निविदा में कनफ्लिक्ट आफ इंटरेस्ट "हितों के टकराव" के प्राविधान को हटा दिया गया है।
यह सीबीसी की गाइडलाइंस का उल्लंघन है। ऐसा करने से यह आभास मिल रहा है कि निजीकरण के पीछे कोई जनहित नहीं है बहुत बड़ा घोटाला होने वाला है। संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि 15 मार्च को जनपदों में और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। निजीकरण के विरोध में समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध के कार्यक्रम जारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दो अभियान भी चलाया जाएगा। विरोध सभा में विजय प्रताप सिंह, संजय सिंह, अजय सोनकर, जय गोविंद, वीरेंद्र कुमार, राम सिंह यादव, सतयेंद्र पांडेय, सुशील मौर्य, ज्ञानेंद्र यादव, विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में संख्या में कर्माचरियों की मौजूदगी रही।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : इरफान सोलंकी और उनके भाई को हाईकोर्ट से मिली जमानत