अयोध्या: गांधी पार्क से सांसद आवास तक शिक्षकों और कर्मचारियों ने निकाला मार्च, पुरानी पेंशन बहाली की मांग

अयोध्या, अमृत विचार। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में रविवार को सैकड़ों शिक्षक व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए सांसद अवधेश प्रसाद को सहादतगंज आवास तक मार्च कर ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व शिक्षक व कर्मचारी गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और वहां से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करो और यूपीएस गो बैक का नारा लगाते हुए सांसद आवास सहादतगंज पहुंचे।
ज्ञापन लेने के उपरांत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी पार्टी सदैव समस्त वर्गों के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती रही है।
उन्होंने सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पार्टी फोरम और संसद में जोरदार तरीके से उठाने का आश्वासन भी दिया। मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी के सवालों पर सांसद ने कहा कि यूपीएस शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक छलावा है और ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है। हमारी पार्टी शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली को जोरदार ढंग से सरकार के समक्ष रखकर बहाली का प्रयास करेगी।
प्रांतीय आईटीसेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अंजनी ओझा, जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह, महामंत्री उमा शंकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष राम शौक राजभर, मंडलीय मंत्री संदीप यादव, महिला जिलाध्यक्ष मनोरमा साहू,उपाध्यक्ष अनिल चौरसिया, अनुज सिंह, हृदयराम, पंकज यादव, अवधेश यादव, विपिन पांडेय, अब्दुल रहमान, अनुज कुमार, रुद्र नारायण पांडेय, शैलेंद्र यादव, संजय पासवान, अजय यादव अज्जू आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम