Kanpur: आरडीएसएस का 65 फीसदी काम अधूरा, काम परखने दिल्ली से ऊर्जा मंत्रालय की टीम आई, कंपनी पर करोड़ों का जुर्माना

कानपुर, अमृत विचार। केस्को के आरडीएसएस योजना के 65 फीसदी काम अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं जबकि समय सीमा नवंबर 2024 में खत्म हो चुकी है। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई करने के लिए इस योजना के तहत 475 करोड़ के काम शहर में होने हैं। कार्य की समीक्षा के लिए दिल्ली से ऊर्जा मंत्रालय की टीम शहर आई है। टीम ने अपनी रिपोर्ट में अभी तक सिर्फ 35 फीसदी काम पूरा होना ही पाया है।
आरडीएसएस (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत 475 करोड़ रुपये से अंडर ग्राउंड केबिल डालना, एबी केबिल, 11केवी केबिल, ओवरहेड में एक्सएलवी केबिल और लंबे फीडरों को छोटा करने जैसे कार्य शामिल हैं। टीम को बताया गया कि आरडीएसएस व बिजनेस प्लान में अभी तक 270 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हो चुके हैं। बिजनेस प्लान में वितरण ट्रांसफार्मर, एलटी टेनलेस लगाने, 11 हजार क्षमता वाले टूल बॉक्स और 92 नए ट्रांसफार्मर लगाने के काम किए गए हैं।
यह कार्य कंपनी केईआई (कृष्णा इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग) को सौंपा गया था, नवंबर 2024 में कंपनी को काम पूरा करना था, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। केस्को ने समय पर काम खत्म नहीं करने पर दो करोड़ 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले चार जनवरी को एक करोड़ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। मात्र दो महीने में कंपनी पर तीन करोड़ 40 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है।
यह भी पढ़ें- Kanpur में बच्चों को बेचने का मामला: चार्जशीट दाखिल, हटाई गई मानव तस्करी की धारा