कानपुर में बदमाशों ने सिपाही के पिता को पीटकर नकदी लूटी; थाने में दर्ज नहीं हुई FIR

कानपुर में बदमाशों ने सिपाही के पिता को पीटकर नकदी लूटी; थाने में दर्ज नहीं हुई FIR

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के कड़री गांव में तीन युवकों ने सुल्तानपुर में तैनात सिपाही के पिता को पीटकर 570 रुपये और बाइक लूट ली। दो दिन बाद बाइक एक गांव में शराब ठेके के पीछे मिल गई। थाने में रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में गुहार लगाई है।

बिधनू के छौंकी गांव निवासी सोनू ने बताया कि वह सुल्तानपुर के शिवगढ़ थाने में सिपाही है। पिता रहीस एक मार्च को रिश्तेदार की बेटी की शादी में बाइक से कानपुर देहात गए थे। रात में लौटते कड़री गांव के पास लघुशंका करने के लिए वह रुके। 

आरोप है कि तभी तीन युवक आए और उन्हें पकड़कर पीटने लगे। पिता घायल होकर बेहोश हो गए तो आरोपित जेब से 570 रुपये व बाइक लूट ले गए। लोगों की मदद से पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। सोनू ने बताया कि तीन मार्च को पिता की दूसरे गांव में ठेके के पीछे बाइक मिली। 

आरोप है कि मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उस रात घायल के बेटे ने कानपुर देहात के गजनेर थाने में हादसे की सूचना 112 पर दी थी। इसके बाद घटनास्थल बिधनू बताने पर जब कॉल ट्रांसफर हुई तो वहां भी हादसे की जानकारी दी गई। अस्पताल में भी हादसे में घायल होना दर्ज कराया। ऐसे में लूट का आरोप निराधार है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में उन्होंने तहरीर दी है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- एडुरैंक रैंकिंग में CSJMU विवि को विश्व में 2885 वां स्थान; प्रदेश में हासिल की 12वीं रैंक, एशिया में यह स्थान पाया