Kanpur: तेज रफ्तार कार ने मारी थी युवक को टक्कर, मौत, पीड़ित परिजन बोले- शव को डिक्की में डालकर लाए आरोपी, फेंककर भागे

Kanpur: तेज रफ्तार कार ने मारी थी युवक को टक्कर, मौत, पीड़ित परिजन बोले- शव को डिक्की में डालकर लाए आरोपी, फेंककर भागे

कानपुर, अमृत विचार। मवेशियों की खरीद-फरोख्त करने वाले 62 वर्षीय वृद्ध को शिवली में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में किसान को कार की डिक्की में डालकर भागे और रास्ते में मौत होने पर सचेंडी क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। 

कानपुर देहात के नवल निवादा शिवली निवासी किसान रूप नारायण मवेशियों की खरीद-फरोख्त करते थे। परिवार में पत्नी मधु और पांच बच्चे हैं। बेटे रिंकू व राहुल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद पिता काम के सिलसिले में घर से निकले थे। शिवली में शहतनवापुरवा के बाद तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह जानकारी पिता की तलाश के दौरान परिजनों को मिली। राहुल ने बताया जब पिता देर रात तक नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की। तभी हादसे के बारे में पता चला। इसके बाद शिवली थाना पुलिस को खबर दी। 

शनिवार को शिवली थाने से फोन आया कि सचेंडी क्षेत्र में एक शव मिला है और शिनाख्त के लिए बुलाया। परिजन सचेंडी पहुंचे और शव की शिनाख्त की। रूप नारायण के बेटे ने बताया कि मौके से पता चला कि पिता को गंभीर अवस्था में कार सवार डिक्की में डालकर ले गए थे। रास्ते में मौत होने पर उन्हें सचेंडी क्षेत्र में फेंककर भाग निकले। शिवली और सचेंडी पुलिस का कहना कि रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। कार सवारों के बारे में पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में थर्ड रेल सिस्टम इन्स्टॉल करने का काम शुरू, अधिकारियों ने दी ये जानकारी...