Kanpur में डीसीपी ने किया निरीक्षण, सड़क पर खड़े वाहनों और अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने नरौना चौराहा से मरे कंपनी पुल तक यातायात निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण हटाने और सड़क पर ऑटो-टेम्पो के अनावश्यक खड़े होने की समस्या को गंभीरता से लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं आम जनता से भी यातायात नियमों के पालन की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने वाहन चालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही वाहन खड़ा करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीआई दक्षिण जोन ने घाटमपुर चौराहा पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। टीआई पूर्वी जोन(प्रथम) ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर टीआई पश्चिम जोन (प्रथम) ने भौती हाईवे तथा टीआई पश्चिम जोन(द्वितीय) ने कानपुर-कन्नौज हाईवे पर नारामऊ के पास सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों को हटवाया। टीआई पश्चिम ने भौती हाईवे किनारे संचालित ढाबा व रेस्टोरेंट के मैनेजर व कार्मिकों को यातायात व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। सेक्टर प्रभारी गुटैया क्रासिंग द्वारा रेव मोती मॉल, एंजेल हॉस्पिटल आदि जगहों पर आटो, ई-रिक्शा, टैम्पो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने किया निरीक्षण
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में नरेन्द्र मोहन सेतु से मधुराज तिराहे तक पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हैलट अस्पताल के मुख्य द्वार के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें- Kanpur में अधिवक्ताओं पर FIR दर्ज, महिला ने लगाया यह आरोप...