CA इंटरमीडिएट रिजल्ट: बेटियों ने मारी बाजी, कानपुर में अदनान बने टॉपर, जिले का नाम किया रौशन

कानपुर, अमृत विचार। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को सीए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी हुए, जिसमे कानपुर की बेटियों का जलवा रहा। शहर के पांच टॉपरों में तीन बेटियां हैं। कानपुर में पहला स्थान चमनगंज फहीमाबाद के अदनान काशिफ ने हासिल कर जिले का नाम बढ़ाया। दूसरे स्थान पर राधिका ओमर, तृतीय स्थान पर आर्शी बाजपेई, सानिया ओमर और चौथे स्थान पर उदय गुप्ता रहे।
चमनगंज फहीमाबाद के अदनान काशिफ ने बताया कि बिरहाना रोड स्थित स्काई एकेडमी से कोचिंग की और घर में छह से सात घंटे तक खुद से पढ़ाई की। इसमे पिता काशिफ रशीद और मां ने काफी सहयोग दिया। अब सीए फाइनल की तैयारी और अच्छे से करनी है।
त्रिवेणी नगर की राधिका ओमर ने बताया कि बिरहाना रोड स्थित स्काई एकेडमी के शिक्षक और पिता ब्रजेश कुमार गुप्ता व मां कोमल गुप्ता ने परीक्षा में काफी सहयोग किया। मेहनत व लगने से अध्ययन करने पर कानपुर में दूसरा स्थान रहा। अब आगे सीए का तैयारी करनी है।
पीरोड निवासी आर्शी बाजपेई ने बताया कि पिता अमित बाजपेई व मां भावना ने परीक्षा के दौरान काफी सपोर्ट किया। शिक्षकों ने भी कोचिंग में अच्छी तरह से अध्ययन कराया और खुद से भी पांच से छह घंटे पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की, अब सीए और अच्छे से करना है।
सिविल लाइंस निवासी सानिया ओमर ने बताया कि कोचिंग में 10 से 6 बजे तक कोचिंग के बाद वह घर में भी पांच से छह घंटा खुद से पढ़ती थी, जिसमे पिता महेंद्र ओमर और मां पारुल पूरा सहयोग करने के साथ मोटिवेट भी करते है, जिसकी वजह से यह सफलता हासिल हुई।
कल्यानपुर इंद्रा नगर के उदय गुप्ता ने बताया कि कोचिंग के साथ ही खुद से भी पढ़ना काफी जरूरी होता है। इसके लिए सोशल मीडिया से भी थोड़ी मदद ली। परीक्षा के दौरान पिता आनंद कुमार व मां रेखा गुप्ता ने काफी सहयोग किया और सीए इंटर की परिणाम बेहतर आया।
शहर के सिमर कौर ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग के साथ ही खुद से भी पढ़ना काफी जरूरी होता है। उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस के साथ खुद से करीब 10 घंटे तक पढ़ाई की। पिता अजीत सिंह व मां मनजीत कौर के सहयोग से सफलता हासिल हुई।