Holi Special Train: यहां से होकर गुजरेंगी आठ स्पेशन ट्रेनें, अभी सीटें खाली, तुरंत कराएं रिजर्वेशन...

Holi Special Train: यहां से होकर गुजरेंगी आठ स्पेशन ट्रेनें, अभी सीटें खाली, तुरंत कराएं रिजर्वेशन...

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने होली पर नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर 8 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सभी स्पेशल ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से होकर चलेंगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन बुधवार से होगा। सभी ट्रेनों के हर क्लास में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। 

04064 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 6,10, 13 व 17 मार्च को सुबह 9.30 बजे चलेगी। शाम 4.05 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी। 04063 स्पेशल ट्रेन गया से 7, 11, 14 व 18 मार्च को सुबह 6.40 बजे चलेगी। उसी दिन दोपहर 3.45 बजे गोविंदपुरी, फिर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04070 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 7, 11, 14, 18 मार्च को रात 12.20 बजे चलकर गोविंदपुरी सुबह 6.40 बजे पहुंचेगी। 

यहां से चलकर शाम 7.50 बजे राजगीर पहुंचेगी। 04066 स्पेशल नई दिल्ली से 6,10, 13 व 17 मार्च को रात 9.35 बजे चलेगी। गोविंदपुरी सुबह 5 बजे और सहरसा रात 10 बजे पहुंचेगी। 04065 नई दिल्ली स्पेशल सहरसा से 7,11, 14 व 18 मार्च को रात 11.35 बजे चलेगी, दूसरे दिन गोविंदपुरी दोपहर 3.20 बजे व नई दिल्ली रात 11.30 बजे पहुंचेगी। 

04062 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 6 से 17 मार्च तक रात 11.55 बजे चलकर दूसरे दिन सेंट्रल स्टेशन सुबह 6.40 बजे आएगी, यहां से चलकर पटना शाम 4.40 बजे पहुंचेगी। 04061 स्पेशल ट्रेन पटना से 7 से 18 मार्च तक शाम 5.50 बजे चलेगी। सेंट्रल स्टेशन सुबह 3.25 बजे आएगी और दिल्ली 10.25 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- 20-25 किमी. का ड्रोन टेस्टिंग कॉरिडोर बनेगा; Kanpur बनेगा IT हब और ड्रोन एवं रोबोटिक्स का केंद्र, विशेषज्ञ प्रोफेसर बना रहे DPR