Avanish Dixit का साथी हरेंद्र मसीह की संपत्ति चिन्हित: इस दिन हो सकती जब्तीकरण की कार्रवाई, जानें- डेट...
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की करोड़ों की जमीन पर कब्जे के प्रयास में झांसी निवासी मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी संगीता मसीह की तकरीबन 8.50 करोड़ की चल अचल संपत्ति का जब्तीकरण मंगलवार या फिर बुधवार को हो सकता है। थाना कोतवाली और किदवई नगर पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है। टीम मंगलवार या फिर बुधवार को झांसी के लिए रवाना होगी।
सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में अवनीश दीक्षित के साथ ही हरेंद्र मसीह समेत कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। कई आरोपी जेल में हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि सोमवार को टीम को झांसी रवाना होना था।
लेकिन इसी जमीन पर राजस्व टीम के साथ कब्जा लेने की कार्रवाई होनी थी जो टल गई। झांसी के नवाबाद कोतवाली के साथ किदवई नगर थाना पुलिस को भी जाना है। उनके अनुसार दोनों आरोपियों की संपत्ति झांसी के नवाबाद, फतेहपुर, ललितपुर और अन्य स्थानों पर भी चिन्हित की जा चुकी है।