बदायूं: स्कूटी सवार तीन युवतियों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, एक घायल

बदायूं: स्कूटी सवार तीन युवतियों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, एक घायल

कुंवरगांव, अमृत विचार: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास स्कूटी सवार तीन युवतियों को रौंद दिया। हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाया गया है। वहीं राजमार्ग पर हुए दूसरे हादसे में भी एक युवक की मौत हुई।

हादसा एमएफ राजमार्ग पर रविवार शाम लगभग पांच बजे दुग्ध फैक्ट्री के पास हुआ। मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने बदायूं की ओर से आई स्कूटी को रौंद दिया। स्कूटी पर सवार तीन युवतियां राजमार्ग पर गिरीं। हादसे में मूलरूप से बरेली के मोहल्ला सिद्धार्थनगर और वर्तमान में शहर की विजय नगर कॉलोनी आवा द्विवेदी पुत्री डीडी द्विवेदी की मौके पर मौत हो गई जबकि गांव सिलहरी निवासी सरिता और शहर के आश्रय आवास निवासी नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवतियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने आवा द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया। घायलों को भर्ती किया गया है। मृतक जिला उद्योग केंद्र पर पीएम उद्यमी मित्र के पद पर तैनात थीं। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है। दूसरा हादसा राजमार्ग स्थित भगवतीपुर ईंट भट्ठे के पास देर शाम लगभग सात बजे हुआ। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हतरा निवासी सुनील पुत्र राजवीर बाइक से जा रहे थे। 

भट्ठे के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सुनील की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सुनील के परिजनों को सूचना देकर उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसों में एक युवती समेत दो की मौत हुई थी। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ताजा समाचार

रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोल खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें
Bareilly: मस्जिद के गेट पर हत्या...तीन दिन पहले भी हुआ था तौहीद और जाहिद पर हमला
बदायूं: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दो युवक घायल