बदायूं: बेटियों के उपहार पर ही पड़ गया डांका, कार्यक्रम में हंगामा करने की हुई कोशिश, जानें मामला

बदायूं, अमृत विचार: सामूहिक विवाह योजना में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में ही घालमेल हो गया। नामित फर्म के द्वारा बेटियों के उपहार में डांका डाल दिया। उपहार मिलने के बाद नवविवाहिता जोड़ों के साथ आए परिजनों ने हंगामा काटने की कोशिश की, लेकिन समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने हंगामा काटने वालों को मौके पर ही शांत करा दिया। कर्मचारियों ने लेागों के द्वारा हंगामा काटने हुई कोशिश की भनक तक नहीं लगने। कार्यक्रम में मौजूद भारी पुलिस बल और अधिकारियों के जमघट की वजह से लोग खामोशी के साथ मिले सामाने को लेकर चले गए।
समाज कल्याण विभाग द्वारा शहर के साथ दो ब्लॉकों में बीते शुक्रवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में 227 जोड़ों की शादी कराई गई। शादी में नवविवाहिता को जो गिफ्ट भेंट किए गए थे वह समाज कल्याण विभाग द्वारा जैम पोर्टल से नामित की गई मेरठ की फर्म अंकिता के द्वारा सप्लाई किए गए थे। जिनकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। दुल्हन को दी दिए गए आभूषण आईएसआई रजिस्टर्ड होने चाहिए।
70 टंच शुद्धता वाली पायल का वजन 30 ग्राम और बिछिया वजन 10 ग्राम होना चाहिए। लेकिन इन दोनों ही आभूषणों का वजन कम था। दुल्हन को दी गई साड़ी की लंबाई भी छोटी थी। डिनर सेट का वजन नौ किलो होना चाहिए था। लेकिन वह कम था। उपहार में दिया गया सूटकेस भी घटिया क्वालिटी का था। जिसकी जानकारी होने पर बिसौली तहसील क्षेत्र से आए नवविवाहिता जोड़ों के साथ आए परिजनों ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों से आपत्ति दर्ज कराई।
वह लोग मंच पर बैठे प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने के लिए आगे बढ़े, लेकिन समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने का डर दिखाकर उन्हें वहीं शांत कर दिया। लोग मन में आक्रोश का दबाकर शांत हो गए।
समाज कल्याण विभाग द्वारा सामान की आपूर्ति करने के लिए जैम पोर्टल से मेरठ की फर्म अंकिता को नामित किया है। बताया जा रहा है कि नामित फर्म द्वारा संगम का डिनर सेट, हॉकिंस का कूकर, वीआईपी का सूटकेश और पांच मीटर साड़ी के साथ तथा 70 टंच चांदी की पायल तथा बिछाया का सैंपल दिखाया गया था। लेकिन फर्म की ओर से नवविवाहिता जोड़ों को देने के लिए पारस का कुकर, देवजी दयाल का डिनर सेट और कम वजन की पायल के साथ घटिया क्वालिटी का सूटकेश की आपूर्ति की गई। आपूर्ति किए सामान को ही नवविवाहिता जोडों में बांटा गया। नवविवाहिता जोड़ों के साथ लोगों ने बताया कि साड़ी छोटी थी। जिसे बांधने में भी दिक्कत हो रही थी।
नवविवाहिताओं को घटिया क्वालिटी के उपहार दिए गए हैं। इसकी जांच कराई जाएगी। गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत की है तो उसकी जांच अवश्य कराई जाएगी- निधि श्रीवास्तव, जिला अधिकारी।
यह भी पढ़ें- बदायूं: अवैध कट होंगे बंद, ठीक कराए जाएंगे ब्लैक स्पॉट के ढलान