संभल: प्रशासन ने शुरू कराया रसोदक कूप का जीर्णोद्धार

नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची व कूप की कराई सफाई

संभल: प्रशासन ने शुरू कराया रसोदक कूप का जीर्णोद्धार

संभल, अमृत विचार। संभल में तीर्थ मंदिरों की खोज के अभियान के बीच अब प्रशासन ने सरायतरीन के मोहल्ला दरबार में 19 प्राचीन कूपों में से एक रसोदक कूप की सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करा दिया है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। जहां पहले चरण में जेसीबी ने कूप की सफाई की।

सरायतरीन के मोहल्ला दरबार में प्राचीन कुएं का एएसआई की टीम ने पूर्व में सर्वे किया था। एएसआई टीम ने मौके के हालात देखकर चर्चा की थी। माना गया कि संभल में इतना चौड़ा और गहरा कुआं पहली बार सामने आया है। प्रशासन की पड़ताल में पता चला कि यह कूप संभल के इतहिास वर्णित 19 कूपों में से एक हैं। इस कूप का नाम रसोदक कूप बताया गया। रसोदक कूप संभल के 19 कूपों की सूची में तीसरे नंबर पर है। अब प्रशासन ने प्राचीन रसोदक कूप के जीर्णोद्धार और सफाई को लेकर कार्य शुरू करा दिया है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। जेसीबी से काफी देर तक कूप की सफाई का कार्य किया गया। ईओ नगर पालिका डॉ.मणिभूषण तिवारी ने बताया कि रसोदक कूप के जीर्णोद्धार और सफाई का कार्य शुरू करा गया है। उसके चारों तरफ बाउंड्री कराकर टाइल लगवाई जाएंगी। पूजन और जल संरक्षण को लेकर कूप को तैयार कराया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि संभल के सभी 68 तीर्थ और 19 कूपों को खोजकर उन्हें पुनर्जीवित करने का अभियान लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें - संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का कार्य पूरा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक सप्ताह का दिया था समय