Kanpur: सीएसजेएमयू में इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं... पर्यावरण अध्ययन विषय में फेल होने पर अब करना होगा ये...

Kanpur: सीएसजेएमयू में इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं... पर्यावरण अध्ययन विषय में फेल होने पर अब करना होगा ये...

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू में शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा से संबंधित निर्णय लिया गया कि इस बार सत्र 2024-25 की सम सेमेस्टर परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा पैटर्न ओएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रकार से होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए 1:30 घंटे का समय मिलेगा। सम सेमेस्टर के आंतरिक और प्रयोगिक व मौखिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय पोर्टल 15 अप्रैल से खुलेगा। बैठक में दो अन्य विषयों में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

इनमें यह तय किया गया कि वर्ष 2007 से 2022 तक एवं उसके बाद के सभी वार्षिक परीक्षा के ऐसे अभ्यर्थी जो सम्बन्धित पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण है लेकिन पर्यावरण अध्ययन विषय में अनुत्तीर्ण हैं, उनके द्वारा पर्यावरण अध्ययन विषय में आवेदन के बाद निर्धारित शुल्क 1 हजार रुपये जमा कराते हुए न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रदान कर परीक्षाफल पूर्ण किये जाने का निर्णय लिया गया। 

उधर परीक्षा समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत ऐसे विषय जो कला एवं विज्ञान दोनों सकायों में समाहित हैं, उन्हें संकायवार अलग किये जाने के सम्बन्ध में एक समिति का गठन किया गया। बैठक के दौरान प्रो आरके द्विवेदी, निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद्, प्रो मुरलीधर राम, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रो नीरज कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में बच्ची के अपहरण से मचा हडकंप: सौतेले चाचा पर आरोप, घटना सीसीटीवी में कैद, तलाश में जुटी पुलिस टीमें