Gonda News : लेखा कार्यालय शिफ्टिंग के लिए सात दिन का अल्टीमेटम
.jpg)
जिलाधिकारी ने दिया लेखा कार्यालय शिफ्ट करने निर्देश
Gonda, Amrit Vichar: रानीपुरवा स्थित कंपोजिट स्कूल में चल रहा वित्त लेखा कार्यालय जल्द ही पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय परिसर में संचालित होगा। डीएम ने वित्त लेखाधिकारी को सात दिन के भीतर कार्यालय शिफ्ट करने का अल्टीमेटम वित्त लेखाधिकारी को दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग का वित्त लेखा कार्यालय कंपोजिट स्कूल रानीपुरवा के भवन की पहली मंजिल पर संचालित हो रहा है जबकि बीएसए कार्यालय पंतनगर में है। ऐसे में शिक्षकों को अपने वेतन आदि के लिए दोनों स्थानों पर दौड़ लगानी पड़ रही थी। शिक्षक संगठन कई वर्षों से दोनों कार्यालयों को एक परिसर में संचालित किए जाने की मांग कर रहे थे। अलग अलग कार्यालय होने से विभागीय कार्य भी प्रभावित होता था। वहीं कंपोजिट स्कूल की बिल्डिंग में कार्यालय संचालित होने से पूरे दिन शिक्षकों व कर्मचारियों की आवाजाही से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। इन समस्याओं को देखते हुए बीएसए अतुल तिवारी ने लेखा कार्यालय को पंतनगर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन लेखा विभाग के कर्मचारियों ने बीएसए का निर्देश का पालन नहीं किया।
इससे नाराज बीएसए ने बीते 21 जनवरी को नगर खंड शिक्षा अधिकारी को भेजकर लेखा कार्यालय पर ताला लगवा दिया था, लेकिन पंतनगर स्थित भवन के अधूरा होने के कारण कार्यालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका था।भवन के मरम्मत के बाद लेखा कार्यालय शिफ्ट किया जाना था लेकिन लेखाधिकारी कार्यालय शिफ्टिंग में हीलाहवाली कर रहे थे। इस समस्या को लेकर अमृत विचार ने अपने बृहस्पतिवार के अंक में "भवन तैयार, अब कार्यालय शिफ्टिंग का इंतजार" शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लेखा विभाग को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर कार्यालय शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। बीएसए अतुल तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देेश पर कार्यालय शिफ्टिंग के लिए वित्त लेखाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी : अग्निकांड पीड़ितों को सीएम आवास योजना में मिलेगी प्राथमिकता