रामपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी समेत दो गोकश घायल
स्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, काफी समय से आरोपियों की थी तलाश

स्वार, अमृत विचार। गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जिस पर गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस से मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गोकश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को तस्करों से दो तमंचे, तीन कारतूस, एक खोखा, दो बाइक समेत गोकशी के उपकरण मिले हैं।
घोसीपुरा पट्टीकलां के कोसी नदी किनारे 10 मार्च को गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी। जानकारी मिलने पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने हंगामा भी किया था। पुलिस ने गोवंशीय पशुओं के अवशेषों को गड्ढे में दबा कर बाइक बरामद की थी। पुलिस ने नगर पंचायत नरपतनगर निवासी गो तस्कर फुरकान, इरफान पुत्र अबरार, सुलेमान पुत्र अफसर, भूरा पुत्र अनीस, मुकीम पुत्र कलुआ, हनीफ पुत्र अब्दुल हमीद, सफिया पुत्र मसीता, साजिया पत्नी फुरकान पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल नगर पंचायत नरपतनगर निवासी गोकश फुरकान पुत्र अबरार और गिरफ्तार भूरा पुत्र अनीस, साजिया पत्नी फुरकान को जेल भेज दिया था। अन्य गोकशों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
शुक्रवार सुबह कोतवाल कुलदीप सिंह को सूचना मिली थी कि गांव अलीनगर से कोसी नदी के बांध पर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग गोकशी की तैयारी की जा रही है। कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी की। पुलिस को देख गोकश घबरा गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नगर पंचायत नरपतनगर निवासी गोकश इरफान पुत्र अबरार एवं हिस्ट्रीशीटर सुलेमान पुत्र अफसर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, तीन कारतूस, दो बाइक, गोकशी के उपकरण बरामद कर घायल गोकशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ अतुल कुमार पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोतवाल कुलदीप सिंह से जानकारी लेने के साथ ही घायल गोकशों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें - रामपुर : तेज बुखार से महिला की मौत, जांच में हुई थी टायफाइड की पुष्टि...परिजनों में मचा कोहराम