Kanpur में किशोरी के साथ छेड़खानी, खेत मालिक को भी जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में रेवना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने तहरीर देकर बताया कि विगत दिन शाम को उनकी बेटी उम्र 14 वर्ष ट्यूबवेल से पानी लेने गई थी। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव कटरी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र चुन्ना सिंह तथा एक अज्ञात ने उनकी बेटी को जबरन घसीटा और छेड़खानी करने लगा।
बेटी के शोर मचाने पर वहां मौजूद खेत मालिक वीरेंद्र सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा। आरोपी गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। थाना रेवना प्रभारी जसवंत सिंह के द्वारा एक सप्ताह पहले हुई छेड़खानी की घटना का मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को जेल भेजा गया।