Chitrakoot: राजकीय दिव्यांग विश्वविद्यालय में कल से होगा दो दिवसीय सेमिनार, भारतीय न्याय संहिता पर होगी चर्चा
.jpg)
चित्रकूट, अमृत विचार। सांविधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान उप्र शाखा (विधान परिषद सचिवालय) के तत्वाधान में जगद्गुरु रामभद्राचार्य राजकीय दिव्यांग विश्वविद्यालय में कल से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि आदि लगभग एक सौ लोग शिरकत करेंगे।
सेमिनार के लिए विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह शुक्रवार को यहां पहुंच गए। जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य सहित अन्य भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। सेमिनार का विषय भारतीय न्याय संहिता-2023 समाविष्ट राष्ट्र निर्माण संकल्प की सकारात्मक अवधारणा है। आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए और आगंतुकों के ठहरने आदि की व्यवस्था के लिए विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
इसमें बताया गया है कि विचार गोष्ठी में आने वाले सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था आनंद रिसार्ट और राही पर्यटन आवास गृह में कराई जाएगी। सचिवालय का स्टाफ भी यहां देखरेख के लिए आएगा। आयोजन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भी कई विधायक यहां पहुंचे। इनका तीर्थक्षेत्र में कामदगिरि परिक्रमा का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है। विचार गोष्ठी में विधान परिषद सभापति के साथ अध्यक्ष विधानसभा, सांसद, सदस्य विधानसभा, विधान परिषद और अन्य गणमान्य व्यक्ति विमर्श करेंगे।