Sultanpur News : एनपीएस के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 

Sultanpur News : एनपीएस के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 

Sultanpur, Amrit Vichar : सोमवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा सुलतानपुर ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। बताते चलें कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन/उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पूरे नॉर्दर्न रेलवे में प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में सोमवार को सुलतानपुर के शाखा मंत्री पंकज दुबे व यूथ बिंग के सहायक मंडल मंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में लंच ऑवर में सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर विरोध प्रदर्शन किया गया। शाखा मंत्री पंकज दूबे ने बताया कि एनपीएस, महंगाई भत्ता व रनिंग एलाउंस के यात्रा भत्ता के हिसाब से मिलने वाले 25 प्रतिशत बढ़ोतरी न मिलने  के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार संगठन मंत्री ,कोषाध्यक्ष एस पी यादव, रमेश कुमार ,रामविलास सियाराम चौरसिया, मुराद अहमद, विकास कुमार, मंजीत यादव, अभिषेक मौर्य, अशोक आर्य, धर्मेंद्र कुमार,अर्पित त्रिपाठी, शिवम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- veterinary doctor ambulance 1962 : बिना डॉक्टर के पशुओं का इलाज कर रहे MTP, बीमार बेजुबानों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा विभाग