Video: खेतों में निकल रहा सोना? टॉर्च लेकर आधी रात को खुदाई में जुट जाता है पूरा गांव, जानिए क्या बोले लोग

Video: खेतों में निकल रहा सोना? टॉर्च लेकर आधी रात को खुदाई में जुट जाता है पूरा गांव, जानिए क्या बोले लोग

भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन ने 'छिपे खजाने' की तलाश में कुछ लोगों द्वारा असीरगढ़ किले के आसपास की जमीन खोदने के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' में असीरगढ़ किले के चित्रण से छिपे खजाने की अफवाहों के बाद, पिछले कुछ दिनों में जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर 15वीं सदी के इस किले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बुरहानपुर के जिलाधिकारी हर्ष सिंह ने कहा, ‘‘मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने सोने के सिक्कों की तलाश में किले के आसपास के खेतों में खुदाई की है। मैंने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को मौके पर जाने के लिए कहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि अगर लोगों को कुछ सिक्के मिलते भी हैं, तो वे पुरातात्विक महत्व के होंगे। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने एसडीएम से जांच करने और खुदाई की गतिविधि को रोकने के लिए कहा है। अगर प्रशासन को लोगों के पास सिक्के मिलते हैं और यह साबित हो जाता है कि वे किले के पास पाए गए थे, तो उन्हें सरकारी संपत्ति माना जाएगा।’’ 

किले के पास रहने वाले वसीम खान ने कहा कि कई लोग असीरगढ़ किले के आसपास पहुंचे और उन्होंने स्थानीय अधिकारी को खुदाई के बारे में सूचित किया है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग अपने मोबाइल फोन पर टॉर्च लेकर असीरगढ़ किले के आसपास खुदाई करते हुए दिख रहे हैं। सूत्रों ने कहा है कि 'छावा' में किले के चित्रण से कथित तौर पर छिपे हुए खजाने के बारे में अफवाह फैलने के बाद लोग इलाके में पहुंचे।

ग्रामीणों का दावा

असीरगढ़ निवासी वसीम खान ने बताया, "हारून शेख के खेत में सोने के सिक्के निकल रहे हैं। शाम 7 बजे से लोग खेतों में जुट जाते हैं और रात 3 बजे तक खुदाई करते हैं।" ग्रामीणों का कहना है कि भीड़ के कारण खेत मालिक भी परेशान हैं। कुछ का दावा है कि उन्हें सिक्के मिले हैं, पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। खेतों में टॉर्च और आधुनिक उपकरणों के साथ खुदाई की जा रही है। 

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

असीरगढ़ किला मुगलकाल में महत्वपूर्ण रहा है। इतिहासकारों के मुताबिक, उस दौर में लोग अपना धन जमीन में गाड़ देते थे। पहले भी यहां सिक्के मिलने की खबरें आ चुकी हैं। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि ये सिक्के सोने के हैं या नई खुदाई में मिले हैं। यह अफवाह कितनी सच है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ट्रंप की बात सही तो कुचल जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था, संसद को विश्वास में लें PM