बहराइच: करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के हरचंदा गांव में मकान की पेंटिंग में लगे दो मजदूर शनिवार दोपहर में करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरचंदा निवासी सज्जन पुत्र दिलशाद ने नया मकान बनवाया है। ईद को लेकर वह मकान का रंग रोगन श्रमिकों से करवा रहे हैं। सज्जन ने बताया कि उनके यहां चार श्रमिक मजदूरी के लिए लगे हुए थे। इनमें गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरवटपुर गांव निवासी बाबू (35) पुत्र हसन हाफिज और गांव निवासी अफजाल पुत्र सल्लर भी मकान पेंटिंग का काम करते थे।
शनिवार दोपहर में तीन बजे के आसपास रंगाई के दौरान लोहे की सीढ़ी को दूसरे छोर पर ले जा रहे थे। तभी लोहे की सीढ़ी मकान के निकट से गुजरी एचटी लाइन को छू गई। करंट लगने से दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। आसपास के लोग दोनों को सीएचसी मुस्तफाबाद ले गए। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत, उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीढ़ी लगने से हुआ हादसा
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरचंदा में मकान मालिक के मकान के निकट से ही एचटी लाइन निकली है, जिसमें लोहे की सीढ़ी छू गई और दोनों श्रमिकों की मौत हो गई- रमेश रावत, थानाध्यक्ष।
ये भी पढ़ें- बहराइच: दो मित्रों को चोरी की सात बाइक संग पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे जिले में करते थे बिक्री