Sitapur News: गांव में घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर जिले के सकरन इलाके में गांव में घुसे बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। विरोध में ग्रामीणों ने घेराबंदी की। दोनों ओर से फायरिंग हुई। बदमाशों और ग्रामीणों के बीच चली गोलियों से ग्रामीण और बदमाश घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां बदमाश की मौत हो गई। ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर भड़ौली गांव में देर रात आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोला था। शातिरों ने नेकलाल यादव उर्फ फुद्दी यादव पुत्र श्रीकृष्ण के घर को अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे में बदमाश गहने और सामान लेकर घर से निकले थे, बताते हैं कि इसी दौरान फुद्दी की आंख खुल गई, आहट जान फुद्दी ने बदमाशों का पीछा कर लिया।
फुद्दी और उसके भाई वेदप्रकाश ने भागते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। इसी के बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई। एक गोली वेद प्रकाश के पेट में लग गई। बदमाश में घायल हो गया। फायरिंग की सूचना में इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में बदमाश और ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले जाया गया।
सीतापुर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 9, 2025
बदमाशों का धावा, फायरिंग में एक बदमाश ढेर, ग्रामीण गंभीर
सकरन थाना क्षेत्र के भड़ौली मजरा लखनियापुर गांव का है मामला, एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
सुनिए क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार#SitapurPolice | #UttarPradesh | #Video pic.twitter.com/x0lshHbqEL
जहां से बिगड़ी हालत में सभी जिला अस्पताल भेजे गए। उपचार के दौरान बदमाश की मौत हो गई। वेदप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे लखनऊ ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि मरने वाले शातिर की पहचान नहीं हो सकी है। अन्य की तलाश में इलाके में कॉम्बिंग कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Tirupati Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत