सीतापुर में 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गैंगेस्टर एक्ट सहित डेढ़ दर्जन अभियोगों में रहा है निरुद्ध
सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर में एसओजी टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से शातिर घायल हुआ है, उसका उपचार अस्पताल में हो रहा है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि बिसवां इलाके के चांद बाबू पर गैंगेस्टर एक्ट सहित डेढ़ दर्जन अभियोग जनपद के अलग –अलग थानों में पंजीकृत हैं। काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी।
एसओजी टीम को मुखबिरी मिली कि गौवध गिरोह किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। इसी के बाद उसे रामपुर कला थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के बाहर नहर किनारे घेरा गया। शातिर ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिसवां कोतवाली क्षेत्र का मियागंज निवासी चांद बाबू पैर में गोली लगने से घायल हुआ और पकड़ा गया।
फिलहाल उसका उपचार कराया जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर आरोपी से पूछताछ भी की जाएगी। फिलहाल मौके पर तलाश में आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, नकदी, असलहा और कारतूसें बरामद की गई हैं।
यह भी पढ़ें:-Crime: एक साथ 5 हत्याओं से दहला उठा लखनऊ, होटल में बेटे ने की मां और 4 बहनों की हत्या, इलाके में हड़कंप