Bareilly: गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा! अब चुल्हरा में पड़े मिले 5 गायों के शव, हंगामा

मौके पर पहुंचे तहसीलदार, बीडीओ ने गोशाला के बाहर का मामला बताया

Bareilly: गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा! अब चुल्हरा में पड़े मिले 5 गायों के शव, हंगामा

आंवला, अमृत विचार : मझगवां ब्लॉक के गांव अंतपुर के बाद बुधवार शाम आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के गांव चुल्हरा में भी गोशाला के बाहर कई गोवंशीय पशुओं के शव पड़े पाए जाने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गोशाला में दुर्दशा की वजह से पशुओं की मौत हो रही है और उनके शवों को कुत्तों के खाने के लिए बाहर फेंका जा रहा है। हंगामे की सूचना पर तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक को थाने ले आए। हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई है।

ग्राम पंचायत रसूला के मजरा चुल्हरा के लोगों ने बताया कि बुधवार को पालमपुर गांव के कुछ लोग गायों को पीटते हुए गोशाला ले गए थे। उन लोगों ने पीटने का विरोध किया तो कहासुनी हो गई। इस पर उन लोगों ने हिंदू संगठनों को सूचना दे दी। बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता गोशाला पहुंचे तो उसके बाहर एक गड्ढे में पांच गोवंशीय पशुओं के शव पड़े पाए जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष अनुपम शंखधार के मुताबिक गोशाला के अंदर भी पशुओं की नांद में उड़द का सूखा भूसा पड़ा मिला। गायों को टाट या कंबल भी नहीं ओढ़ाए गए हैं। दो गायें बेसुध पाई गईं और एक वृद्ध गाय मृत मिली।

ग्राम प्रधान के पति सत्यपाल मौर्य ने सफाई दी कि गोशाला में 140 मौजूद हैं जिनकी देखभाल चार केयरटेकर करते हैं। मंगलवार को एक वृद्ध गाय की मौत हो गई थी। केयर टेकर ने शव को मिट्टी से दबाया नहीं था और उन्हें जानकारी भी नहीं दी। इस मामले में जितेन्द्र सिंह की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि चुल्हरा की गोशाला में तमाम गायें हैं। बुधवार को कुछ लोगों ने गायों को क्रूरता से पीटा। इससे एक गाय का सींग तक टूट गया। एक बछिया की भी मौत हो गई। आरोप है कि क्रूरता की वजह से कई गायों की मौत हो चुकी है। गोशाला में दो गाय बेसुध हालत में पड़ी हैं।

सूचना पर पशु चिकित्सा प्रभारी दिनेश और सचिव गिरीश मौके पर पहुंचे थे। मामला गोशाला से दो सौ मीटर दूर का है। इस मामले का गोशाला से कोई संबंध नहीं है- विजय शंकर मणि, बीडीओ आलमपुर जाफराबाद।

मौके पर जाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को थाने ले आए थे। एक हिंदू संगठन ने शिकायत दी है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। गोशाला में व्यवस्था ठीक पाई गई थी- आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार आंवला।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ये बाबा अब किसी का भविष्य बताने की नहीं करेगा गलती, क्योंकि खतरनाक भविष्यवाणी ने पहुंचा दिया जेल...

ताजा समाचार