बार में शराब का अवैध कारोबार, ऐसे हुआ भंडाफोड़...

बार में शराब का अवैध कारोबार,  ऐसे हुआ भंडाफोड़...

हल्द्वानी, अमृत विचार : क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की फटकार के बाद पुलिस में हरकत नजर आ रही है। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने मिलकर शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। शराब का ये अवैध कारोबार नैनीताल बार के बेसमेंट में चल रहा था। 27 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शक है कि इस गोरखधंधे में एफएल-टू के लोग भी शामिल हैं। 

          पुलिस के मुताबिक एसओजी और भोटियापड़ाव पुलिस चौकी की टीम बरसाती नहर वर्कशॉप लाइन में गश्त पर थी। तभी नैनीताल बार के बेसमेंट से लोगों को आते-जाते देखा गया। शक होने पर टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति तेजी से बेसमेंट की ओर भागा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब बेसमेंट में पहुंची तो वहां विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला। गिनती में 276 बोतलें और 68 अध्धे मिले। गिरफ्त में आए युवक ने अपना नाम कृष्णापुर वार्ड 13 तल्लीताल नैनीताल निवासी पंकज जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी बताया। आरोपी शराब से संबंधित एक भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस को शक है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में एफएल टू के कुछ लोगों की संलिप्तता हो सकती है और इसका जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल प्रकाश बड़ाल, अरविन्द नयाल व सन्तोष बिष्ट थे।

 

गौलापार में भी शराब के खेल का भंडाफोड़

हल्द्वानी : काठगोदाम के गौलापार में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि गश्त के दौरान टीम बागजाला राजन नाथ के जरनल स्टोर के पास पहुंची लोगों ने शराब बिक्री की खबर दी। कुछ ही दूरी पर मनीष आर्या पुत्र स्व. गंगा राम निवासी रामलाल कालोनी गौलापार को शराब बेचते पकड़ लिया गया। मौके से अंग्रेजी शराब के 21 पव्वे, रम के 45 पव्वे और देसी शराब के 231 पव्वे बरामद किए गए।