संभल: भाजपा नेता और भाई-भजीते को पीटा, 6 हिरासत में
बेरनी की ग्राम प्रधान के पति सहित 9 लोगों पर रिपोर्ट
चन्दौसी/कुढ़फतेहगढ़, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ गांव में थाने से 100 कदम दूर स्थित दुकान पर बैठे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर 8-9 लोगों ने हमला कर दिया। पीटा। तमंचे से फायर करने का प्रयास किया। पुलिस ने घटनास्थल से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि 7 नामजद सहित 9 लोगों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जबकि घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गांव कुढ़फतेहगढ़ निवासी प्रदीप कुमार थाने के पास ही दुकान चलाते हैं। वह भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। दो दिन पहले वीरेश पुत्र महावीर निवासी गांव बेरनी से उनकी कहासुनी हुई थी। मंगलवार सुबह 11.35 बजे वीरेश अपने परिजनों के साथ प्रदीप की दुकान पर पहुंचा। तभी हमलावरों ने प्रदाप पर डंडे व हॉकी से हमला कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर उनके भाई रंजीत व भतीजा हरि सिंह बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। इसमें हरिसिंह के सिर में चोट लग गई। एक आरोपी ने तमंचे फायर करने का प्रयास किया। थाने के पास बाजार में हुई मारपीट की घटना से अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में लिया। घायल प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने वीरेश, अंकित, रामवीर सिंह, महावीर सिंह, धर्मवीर, कृष्ण कांत, सूर्यकांत सहित दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्द की है।