बहराइच: पुलिस ने रेहड़ी और पटरी से दुकानदारों को हटाया, दुकान संचालकों ने डीएम को ज्ञापन देकर की ये मांग
पीड़ित बोले- 12 दिन से नहीं लग रही दुकान, रोजी रोटी पर आई संकट
बहराइच, अमृत विचार। शहर में जिला अस्पताल के सामने एक साइड में दुकान लगाने वाले रेहड़ी दुकानदारों को यातायात पुलिस ने हटवा दिया। इसको लेकर सभी परेशान हैं। मंगलवार को दुकान संचालकों ने डीएम को ज्ञापन देकर दुकान लगाए जाने की मांग की।
शहर के विभिन्न मोहल्लों में निवास करने वाले लोग मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सामने एक साइड में पटरी पर चाय और पान की दुकान का संचालन करते थे। 26 दिसंबर को यातयात और कोतवाली नगर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी का दुकान हटवा दिया। लगभग 60 से 70 दुकान हटा दिए गए। अब इन दुकानदारों के यहां रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। कहीं से न्याय न मिलता देख मंगलवार को प्रदीप, सत्यम, सूरज और खालिद खान की अगुवाई में रेहड़ी दुकानदारों ने डीएम मोनिका रानी को अपनी समस्या बताकर ज्ञापन दिया। साथ ही दुकान खोले जाने की अनुमति की मांग की।
डीएम ने समस्या सुनकर नगर मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि मामले की जानकारी यातायात पुलिस से ली जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस दौरान फुरकान, अखिलेश पांडेय, संदीप साहू, रवींद्र गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: आपत्तिजनक नारेबाजी में गिरफ्तारी न होने से नाराजगी, राष्ट्र धारक दल ने दिया धरना...CM को भेजा ज्ञापन