पीलीभीत: बरखेड़ा विधायक के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने की आरसेटी सेंटर का जल्द निर्माण कराने की मांग

पीलीभीत: बरखेड़ा विधायक के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत, अमृत विचार। आरसेटी भवन निर्माण में विधायक पर अड़ंगा लगाए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को कलक्ट्रेट जा पहुंचे। यहां डीएम कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने बरखेड़ा विधायक पर तमाम आरोप लगाते हुए शोर-शराबा करना शुरू दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरसेटी भवन का जल्द निर्माण कराने की मांग की।

ग्राम कल्यानपुर नौगवा के तमाम ग्रामीण मंगलवार दोपहर कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां सभी ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांति स्वरूप के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। डीएम कार्यालय के बाहर खड़े ग्रामीणों ने बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद पर तमाम आरोप जड़ना शुरू कर दिए। शोर-शराबा सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत रहने की बात कही। इसके बावजूद ग्रामीण शांत नहीं हुए। मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत कुछ अन्य लोगों को डीएम कार्यालय में जाकर ज्ञापन देने की अनुमति दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में विधायक के ससुराल पक्ष का पूरा हवाला देते हुए कहा गया कि विधायक की गांव में ससुराल होने की वजह से उनके ससुराल पक्ष के लोग भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। उनकी मदद विधायक स्वामी प्रवक्तानंद द्वारा की जा रही है। जिससे खिन्न होकर विधायक इस रोजगारपरक योजना को रोक रहे हैं। उनकी जिद है कि उनकी ससुराल पक्ष के लोगों समेत 17 लोगों को जब तक गांव में जमीन आवंटित नहीं की गई जाएगी, तब तक वह कार्य नहीं होने देंगे। ज्ञापन में कहा गया कि जिन लोगों को जमीन देने की बात कही जा रही है, उन सभी के गांव में पक्के मकान पहले से ही बने हुए हैं। इसके बावजूद विधायक और जमीन देने की बात कह रहे हैं जोकि सरासर गलत है। ग्राम सभा इसका विरोध करती है। कहा गया कि ग्राम सभा की खुली बैठक में इसकी पुष्टि भी की जा सकती है। ज्ञापन में क्षेत्र के विकास के लिए जल्द से जल्द आरसेटी भवन का निर्माण कराने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांति स्वरूप, मदनलाल लोधी, नरेश कुमार, तिलकराम, राकेश लोधी, श्रीकृष्ण, रुपलाल, छोटेलाल, दोदराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक से बताया जान का खतरा
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांतिस्वरूप ने डीएम को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बेशकीमती लकड़ी महोगनी के पेड़ लगाए गए हैं। आरोप लगाया कि छह दिसंबर को विधायक के चचेरे साले और चचिया ससुर ने खेत में घुसकर 31 पेड़ो को काटकर नष्ट कर दिया। जिससे तैयार होने वाली लाखों रुपये कीमत की लकड़ी का नुकसान किया गया। विधायक के ससुराल पक्ष होने के कारण वह लोग हिंसा पर उतारू हैं। सावित्री देवी द्वारा पहले भी पत्र देकर जान माल का खतरा होने का अंदेशा जताया गया था। पत्र में कहा गया कि यह लोग मुझ पर हमला कर सकते हैं। ये भी आरोप लगाया कि विधायक मेरी हत्या भी करवा सकते हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाा कराने एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई कराने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: आरसेटी सेंटर निर्माण...बैकफुट पर आया प्रशासन, विस्थापित परिवारों का होगा पुनर्वास