पहले शारीरिक संबंध फिर शादी, अब 10 लाख और कार की डिमांड

पहले शारीरिक संबंध फिर शादी, अब 10 लाख और कार की डिमांड

हल्द्वानी, अमृत विचार : पहले युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता के परिवार ने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो आरोपी ने निकाह कर लिया। निकाह के बाद आरोपी ने पीड़िता को मायके में छोड़ दिया। अब वापस ले जाने के एवज में 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहा है। साथ ही धमका है कि अगर बगैर मांग पूरी किए घर लौटी तो जान से मार दी जाएगी। 

  बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति उवैस ने निकाह से पहले उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। उवैश ने जेल जाने के डर से वर्ष 2023 की दिसंबर में उससे शादी कर ली। निकाह के बाद ससुरालियों ने वादा किया कि वह जल्द ही उसे अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। काफी दिन बीत जाने पर पीड़िता ने अपने पति उवैस और ससुरालियों से उसे साथ ले जाने को कहा। इस पर सास-ससुर ने कहा कि तेरे पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया। हम तुझे तभी ले जाएंगे जब तेरे माता-पिता 10 लाख रुपए और कार देंगे। साथ ही धमकाया कि अगर वह बिना पैसे व कार के घर लौटी तो जान से मार देंगे। पिता को धमकाया कि वह बेटे का तलाक कराकर उसकी शादी कहीं और करा देंगे। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

बीवी को धमकाया, सास को दी गालियां

हल्द्वानी : बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के इंद्रानगर बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली साहिबा अंसारी पुत्री सईद ने पुलिस को बताया कि सिरोली कला पुलभट्टा किच्छा निवासी पति शाहनवाज़ पुत्र इश्तियाक से उसका भरण पोषण का वाद चल रहा है। आरोप है कि पिछले वर्ष 22 अक्टूबर की रात शाहनवाज मायके में जबरन घुस आया। साहिबा के साथ मारपीट कर गालियां दी और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया। साहिबा की मां ने उसे रोकने का प्रयास किया तो शाहनवाज ने उन्हें भी गालियां दी धमकाते हुए फरार हो गया।