शेयर मार्केट में रुपया लगावाया और 7.20 लाख हड़पे
-शेयर बाजार में ट्रेडिंग की ऑनलाइन क्लास भी दी -बाद में ऐप में लगवाए रुपये और डूब गई रकम
हल्द्वानी, अमृत विचार: इंदिरा कॉलोनी कुसुमखेड़ा निवासी हरेंद्र सिंह भाकुनी ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर पुलिस में शिकायत की। आरोप है कि स्टॉक वेनगार्ड के प्रोफेसर करणवीर ढिल्लन ने उनके साथ धोखाधड़ी की और 7.20 लाख रुपये हड़प लिए हैं।
पुलिस को दी सूचना में हरेंद्र ने कहा कि 13 मार्च 2024 को व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें एक संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्हें शेयर मार्केट ट्रेडिंग के बारे में बताया गया।
आरोपी करणवीर ने उन्हें शेयर मार्केट में ऑनलाइन रुपये लगाने के बारे में क्लास भी दी और साथ ही उन्हें एलिस ब्लू ऐप के माध्यम से निवेश करने के लिए कहा। बाद में पीड़ित ने ऐप के माध्यम से निवेश भी कर दिया। हरेंद्र ने बाद में ऐप से रुपये निकालने की कोशिश की, तो प्रक्रिया नहीं पूरी हो पाई। जबकि ऐप में बताया जा रहा था कि लाभ मिलने के बाद उनके पास 50 लाख रुपये की रकम है। जब उन्होंने रुपये देने के लिए कहा तो साइबर फ्रॉड करने वालों ने उन्हें और अधिक रुपये निवेश करने के लिए कहा।
जिसके बाद उन्होंने ऐप ही बंद कर दिया। हालांकि उनके 7.20 लाख रुपये डूब गए। इसके अलावा उन्होंने साइबर पुलिस को सूचना दी कि जिस बैंक में उनका खाता है उस शाखा ने 1,19,000 की धनराशि होल्ड की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।