कासगंज: अंत्योदय एक्सप्रेस के नहीं खुले गेट, चिल्लाते रहे यात्री...जानिए पूरा मामला
दस मिनट रुकने के बाद ट्रेन मुंबई के लिए हुई रवाना
कासगंज, अमृत विचार। गोरखपुर से मुंबई जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस की बोगियों का अंदर से दरवाजा बंद होने की वजह से तीन सौ से ज्यादा यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। बाहर से यात्री दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाते रह गए लेकिन अंदर से किसी ने गेट नहीं खोला और ट्रेन छूट गई। यात्रियों ने टिकट वापस करने का प्रयास किया लेकिन काउंटर पर कतार लगाने के बावजूद ज्यादातर यात्रियों के टिकट वापस नहीं हो पाए। जिससे आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया।
मंगलवार की सुबह गोरखपुर से चलकर अंत्योदय बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन फर्रूखाबाद, पटियाली गंजडुडवारा के रास्ते शाम 4:55 बजे ट्रेन कासगंज स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर चार पर पहुंची। जहां सवारियां टिकट लेकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहीं थी। जैसे ही ट्रेन आकर खड़ी हुई तो सवारियों ने चढ़ने का प्रयास किया । ट्रेन की बोगियों के गेट नहीं खोले। सवारिया चिल्लाती रहीं । धक्का मुक्की हुई, लेकिन तीन सौ से अधिक सवारियां ट्रेन में नहीं चढ़ सकी। जीआरपी स्टाफ भी बोगियों के गेट खुलवाने के प्रयास में लगा रहा। दस मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन हाथरस मथुरा के रास्ते मुम्बई के लिए रवाना हो गई। अंत में मायूस होकर उन्हें वापस लौटना पड़ा। यात्रियों ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन पर उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की। बंद बोगी का दरवाजा खोलवाने का किसी ने भी कोई प्रयास नहीं किया। बाद काफी जद्दोजहद के बाद सवारियों की टिकट वापस की गई। यात्रियों के लिए अपने घरों के लिए वापस होना पड़ा।
ये भी पढ़ें - कासगंज: सर्राफ और रेडीमेड गारमेंट शॉप में चोरी करने वाले चार चोर दबोचे