11 आईपीएस का तबादला : लखीमपुर के एसपी गणेश साहा हटे, संकल्प शर्मा को मिली जिम्मेदारी
अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : प्रदेश में कानून व्यवस्था को बरकरार करने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा रहे हैं। इसके तहत मंगलवार शाम को 11 आईपीएस का तबादला कर अधिसूचना जारी की गई है। भाजपा विधायक से पंगा लेने वाले लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (SP) एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का नया एसपी बनाया गया है।
इसके अलावा मिर्जापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने चुनाव हराने का आरोप लगाया था। मिर्जापुर एसपी अभिनंदन को भी मिर्जापुर से हटाकर बस्ती का एसपी बनाया गया है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मिर्जापुर एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह एसटीएफ चीफ के रिश्तेदार हैं और चुनाव हराने के लिए पूरी कोशिश की थी। अभिनंदन की जगह सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का नया एसपी बनाया गया है।
(खबर अपडेट की जा रही है...)
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : महाकुंभ मेले के व्यवस्था अधिकारियों को हाथरस मामले से सीख लेने का सुझाव