संभल : प्राचीन मंदिर की भगवा रंग से पुताई पर प्रशासन का एतराज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसडीएम बोले- मूल स्वरूप में ही रहे मंदिर, रंग-रोशन छुटाना शुरू

संभल, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला खग्गू सराय में मुस्लिम आबादी के बीच 46 साल बाद मिले प्राचीन मंदिर की रंगाई-पुताई को लेकर एसडीएम ने एतराज जताया है। मंदिर का रंग रोगन छुटाने का काम शुरू हो गया।

मोहल्ला खग्गू सराय में मिले प्राचीन मंदिर में नियमित पूजा अर्चना और आरती हो रही है। मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए लोग उत्साहित हैं। मंदिर को भगवा रंग में रंगा गया तो इसकी जानकारी प्रशासन को हो गई। मंगलवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा मौके पर पहुंचीं और मंदिर की पुताई को लेकर नाराजगी जताई। । एसडीएम ने कहा कि मंदिर को मूल स्वरूप में रहना चाहिए। मंदिर में किसी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। इसके बाद मंदिर के रंग रोगन को छुटाने का काम शुरू हो गया।

लोगों ने अर्पित किया 21 किलो का लड्डू
प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए संभल शहर के अलावा दूसरे शहरों से भी लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बुलंदशहर के नरौरा से लोग प्राचीन मंदिर पर पहुंचे। यह लोग 21 किलो का लड्डू लेकर आए थे। लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। लोगों ने मंदिर में हनुमान की मूर्ति के समक्ष 21 किलो का लड्डू अर्पित किया। इस बीच माहौल भक्तिमय बना रहा।

ये भी पढ़े - संभल: भाजपा नेता और भाई-भजीते को पीटा,  6 हिरासत में

संबंधित समाचार