कासगंज: चोरी के शक में युवक को थाने ले आई पुलिस, जमकर पीटा...पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

कासगंज: चोरी के शक में युवक को थाने ले आई पुलिस, जमकर पीटा...पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

कासगंज, अमृत विचार: वाहन चोरी के शक में एक युवक को अमांपुर थाना पुलिस ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। उसे बिना जुर्म किए ही चार पुलिसकर्मियों ने जुर्म कबूल कराने के लिए रात भर दबाव डालती रही। बाद में उसे छोड़ दिया गया। पुलिस की पिटाई से घायल युवक ने एसपी से शिकायत कर चिकित्सीय परीक्षण कराने की मांग की। 

शहर के इस्लाम नगर निवासी इस्लाम नबी पुत्र मुन्ने बाबू ने एसपी अंकिता शर्मा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि अमांपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के शक में 30 दिसंबर को घर से उठाकर ले गई। आरोप है कि चार पुलिस वालों ने शाम के पांच बजे हवालात से निकाल कर पूछताछ के लिए बुलाया। जहां हॉकी और डंडा निकाल कर उसके साथ जमकर मारपीट की। 

साथ ही जो जुर्म उसने किया ही नहीं, उसे कबूल कराने के लिए दबाव बनाया। कहा गया कि तू किसी ओर का नाम ले दे, तुझे छोड़ दिया जाएगा। बाद में पुलिस ने युवक को बेकसूर समझ कर छोड़ दिया। पुलिस की मार से युवक के गंभीर और गुम चोटें आई हैं। उसने एसपी अंकिता शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर चिकित्सीय परीक्षण कराने की मांग की है। एसपी ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं। पुलिस एसपी के निर्देश पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास

ताजा समाचार

एनआईए ने साइबर ठगी मामले में दिल्ली के जामिया नगर में की छापेमारी, डेबिट कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज किए जब्त
कानपुर के सचिन की फिल्म 'ME, RAANI' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, जानिए करियर बॉय से प्रोड्यूसर बनने की कहानी
लखीमपुर खीरी: छटनी के विरोध में बिजली संविदा कर्मचारियों का आंदोलन तेज
BPSC Protest: प्रशांत किशोर का आमरण अनशन के चौथे दिन भी जारी, राहुल गांधी और तेजस्वी से मांगा समर्थन
सीएम योगी 11 जनवरी को 11 बजे करेंगे गर्भगृह में रामलला का अभिषेक, वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा
गोकशी रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर SSP का एक्शन, 3 दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित