लखनऊः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित

लखनऊः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित

लखनऊ,अमृत विचार: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) से दो नई विमान सेवाएं शुरू की हैं। 186 यात्रियों की क्षमता वाला एक विमान बैंकाक और दूसरा भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगे।

लखनऊ से दोपहर 11:40 बजे उड़ान भरकर विमान शाम 3:30 बजे बैंकॉक पहुंचेगा। बैंकॉक से शाम 4:30 बजे चलकर रात 8:55 बजे लखनऊ में लैंड होगा। भुवनेश्वर से सुबह 7:55 बजे चलकर विमान 9:40 बजे लखनऊ और लखनऊ से दोपहर 11:15 बजे रवाना होकर 1:05 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। विमानों की शुरुआत पर शनिवार को एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों से केक कटवाया गया। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ से इन दो सीधी उड़ानों के शुरू होने से लखनऊ वासियों को काफी बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अमौसी हवाई अड्डे का प्रबंधन अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः चटोरी गली में शुरू हुई 10 दिवसीय खादी प्रदर्शनी